• Fri. Dec 5th, 2025

Udaipur Music Festival: वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में लोकल और ग्लोबल संगीत का शानदार संगम

उदयपुर 09 फरवरी 2025: झीलों की नगरी उदयपुर में वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का भव्य आगाज हो चुका है. गांधी ग्राउंड में आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन संगीत प्रेमियों ने देश-विदेश के दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव सहर द्वारा परिकल्पित है. तीन दिवसीय इस आयोजन में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है.

पहले दिन की शानदार प्रस्तुतियां
पहले दिन का आगाज यार मोहम्मद लंगा और उनके सारंगी ऑर्केस्ट्रा के साथ हुआ, जिन्होंने राजस्थानी लोक संगीत की मधुर धुनों से समां बांधा. इसके बाद अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड तिविजा ने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुकृति-प्रकृति कक्कड़ की पॉप जोड़ी और कनिका कपूर ने बॉलीवुड के हिट गानों से सर्द रात में भी गर्मजोशी भर दी.

ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे ने बांधा समा
शाम का मुख्य आकर्षण ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे का अफ्रोपॉप प्रदर्शन रहा. उनकी जोरदार आवाज, मनमोहक नृत्य और लय ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस महोत्सव ने भारतीय और वैश्विक संगीत के संयोजन को सफलतापूर्वक मंच पर प्रस्तुत किया.

संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम
महोत्सव के आगाज पर सहर के संस्थापक-निदेशक, संजीव भार्गव ने कहा, ‘यह फेस्टिवल विभिन्न संस्कृतियों के संगीत का अनूठा संगम है. तिविजा, डोबेट ग्नाहोरे और सारंगी ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुतियों ने हमारी सांस्कृतिक विविधता को बखूबी दर्शाया.’ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण मिश्रा ने कहा, ‘यह महोत्सव संगीत और संस्कृति के विभिन्न रूपों को एकसाथ लाने का प्रयास है.  हमारा उद्देश्य उदयपुर को वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में स्थापित करना है.’

आने वाले दिनों की प्रस्तुतियां
तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में अगले दो दिनों तक मांजी का घाट, फतेह सागर पाल और गांधी ग्राउंड पर कार्यक्रम होंगे. मांजी का घाट पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच शास्त्रीय और लोक संगीत की प्रस्तुतियां होंगी. फतेह सागर पाल पर दोपहर 3 से 5 बजे तक रोमांटिक धुनें बजेंगी. गांधी ग्राउंड पर शाम 6 से 10 बजे तक ऊर्जावान प्रस्तुतियां होंगी. दूसरे और तीसरे दिन भी देश-विदेश के नामी कलाकार अपनी संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

संगीत प्रेमियों का केंद्र  बना उदयपुर
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने एक बार फिर से उदयपुर को संगीत प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया है. विभिन्न संस्कृतियों और संगीत शैलियों का संगम दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनकर उभरा है. इस आयोजन ने साबित कर दिया कि संगीत भाषा, देश और संस्कृतियों की सीमाओं को पार कर लोगों को जोड़ने की शक्ति रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *