चंडीगढ़, 05 फरवरी 2025 : हरियाणा सरकार ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 12 IAS और 67 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया, वहीं पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला।
आईपीएस पंकज नैन बने सीएमओ के स्पेशल ऑफिसर
2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन को प्रमोशन के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इससे पहले नैन, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी स्पेशल ऑफिसर रह चुके हैं। अब वे सीएम नायब सिंह सैनी की टीम में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
आईएएस अधिकारियों की अहम तैनाती
- IAS सुधीर राजपाल – महिला एवं बाल कल्याण विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
- IAS अमनीत पी. कुमार (बैच 2001) – मत्स्य पालन विभाग के अध्यक्ष के रूप में तैनाती।
आईपीएस और पुलिस विभाग में बदलाव
11 आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग प्रमोशन के आधार पर की गई है। यह आदेश हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी किए गए हैं।
79 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
सरकार ने 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें से कई महत्वपूर्ण विभागों में फेरबदल किया गया है। हरियाणा प्रशासनिक सेवा (HCS) के अधिकारियों की लिस्ट भी जारी की गई है, जिनकी नई नियुक्तियां प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार की गई हैं।
हरियाणा सरकार के इस बड़े प्रशासनिक बदलाव से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश की गई है।






HPS अफसरों की लिस्ट

