• Fri. Dec 5th, 2025

बिश्नोई गैंग ने फौजी को बनाया निशाना, घर में खुद को किया बंद

फिरोजपुर 05 फरवरी 2025 : पंजाब में फोन पर फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकीओं का दोर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंजाबी सिंगर, एक्टर और कई और महान हस्तियों के बाद इस बार भारतीय जनता पार्टी मजदूर सेल के पंजाब अध्यक्ष फौजी अंग्रेज सिंह को निशाना बनाया गया है। जानकारी मुताबिक फौजी अंग्रेज सिंह से फोन पर लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर करोड़ों की फिरौती मांगी गई है और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन आने के बाद फौजी अंग्रेज सिंह बरवाल ने खुद को अपने घर में बंद कर लिया है और कहा है कि उनकी जान को खतरा है।

मामले की जानकारी देते हुए अंग्रेज सिंह के परिवार ने बताया कि पिछले कुछ समय से अंग्रेज सिंह को फोन व मैसेज के जरिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अंग्रेज सिंह का फोन हिरासत में ले लिया है, जिसमें सभी रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट की डिटेल मौजूद हैं।

इस मामले में डीएसपी करण शर्मा का कहना है कि उन्होंने शिकायत मिली है जिसमें फौजी अंग्रेज सिंह ने दावा किया है कि उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *