लुधियाना 04 फरवरी 2025 : अयाली चौक के नजदीक एक चलती बी.एम.डब्ल्यू. कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय 2 लोग अंदर बैठे हुए थे जिन्होंने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि कार के अंदर हुई स्पार्किंग की वजह से आग लगी है।
घटना सोमवार दोपहर की है। बद्दोवाल नजदीक अयाली चौक के पास मैकेनिक बी.एम.डब्ल्यू. गाड़ी को ठीक करने के बाद उसकी ट्राई लेने के लिए निकले थे, तभी अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा व देखते ही देखते आग लग गई। घटना के कारण फिरोजपुर रोड पर अढ़ाई किलोमीटर जाम लग गया था। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने कुछ समय बाद ट्रैफिक जाम खुलवाया और गाड़ी को साइड पर करवाया गया।
