• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब लाए जाएंगे 46 वांटेड गैंगस्टर, पुलिस की लिस्ट तैयार

चंडीगढ़ 04 फरवरी 2025 :  पंजाब पुलिस ने उन गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है जिन्हें दूसरे राज्यों की पुलिस ने रिमांड पर लिया मगर वे पंजाब वापस नहीं लौटे हैं। पंजाब पुलिस ने ऐसे करीब 46 आरोपियों की सूची तैयार की है और जल्द ही उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

सूत्रों की मानें तो इन गैंगस्टरों में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, दविंदर बंबीहा, लक्की पटियाल, हरविंदर रिंदा, लखवीर लंडा, जग्गू भगवानपुरिया और हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी आरोपी हत्या, जबरन वसूली जैसे मामलों में संलिप्त हैं। ये आरोपी दूसरे राज्यों की जेलों से ही अपना सिंडीकेट चला रहे हैं। इसके लिए सभी राज्यों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इन राज्यों की अदालतों में भेजने के लिए डोजियर तैयार किए जा रहे हैं। ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं। ये आतंकियों के मददगार भी बन रहे हैं।

विदेश में छिपे गैंगस्टर भी आएंगे भारत
पंजाब पुलिस अब विदेश से भी अपराधियों को प्रत्यर्पित कर भारत ला रही है। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिडूखेड़ा की हत्या की साजिश रचने वाले शगुनप्रीत सिंह समेत 5 आरोपी विदेश में हैं। शगुनप्रीत दिवंगत पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला का मैनेजर भी रह चुका है। को पिछले साल अगस्त में प्रत्यर्पित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *