• Fri. Dec 5th, 2025

चाइना डोर से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

पटियाला/घनौर 03 फरवरी 2025 घनौर के पास के गांव कामी कलां में दुकान की छत पर पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की छत से नीचे गिरने के कारण हुई मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। गांव के नौजवान किसान नेता सरबजीत सिंह कामी ने जानकारी देते बताया कि गत दिवस गांव के एक परिवार का 10 वर्षीय बच्चा अमृत सिंह पुत्र कर्म चंद जो कि नजदीक दुकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था, जिसकी पतंग उड़ाते समय टांगों में डोर फंस गई और वह पूरी तरह डोर में उलझ गया। 

वह बच्चा अपने आप को डोर में से निकालता हुआ छत से नीचे गिर पड़ा, जिसको परिवार और आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल घनौर में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते उसे पटियाला रैफर कर दिया। जबकि पटियाला वालों ने उक्त बच्चे को चंडीगढ़ भेज दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। उल्लेखनीय है कि इस परिवार के पास बहन भाई दोनों बच्चे थे। यह एक मात्र पुत्र था और अब एक बहन रह गई। मृतक के पिता ने सरकार से अपील करते कहा कि पतंग उड़ाने वाली डोर पर पूर्ण तौर पर बंद की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *