• Fri. Dec 5th, 2025

फतेहाबाद हादसा: भाखड़ा नहर में गिरी कार, 9 शव बरामद, 3 लापता

फतेहाबाद 2 फरवरी, 2025हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार को धुंध के कारण भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिर गई थी। गाड़ी में 14 लोग सवार थे। अब तक 9 लोगों के शव मिल चुके हैं, 3 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गाड़ी में 7 अलग-अलग परिवारों के लोग मौजूद थे, जो आपस में रिश्तेदार थे। मृतकों में से 8 लोग फतेहाबाद के गांव महमड़ा के 5 परिवारों के सदस्य थे। जिस कारण पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि सभी लोग पंजाब के फाजिल्का में शादी समारोह में जाने के लिए 28 जनवरी को महमड़ा में इकट्ठे हुए। यहां से वह शादी में गए। सभी को शनिवार (1 फरवरी) को वापस लौटना था, लेकिन कार्यक्रम जल्दी निपटने के चलते वह रात को ही घर रवाना हो गए। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में बचने वालों में 45 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी महमड़ा और 10 वर्ष का अरमान है। अरमान पंजाब के रियोंद का रहने वाला है और इस हादसे में अपने पिता जसविंद्र सिंह, मां रविंद्र कौर और 12 वर्षीय बहन संजना को खो चुका है। उसके पिता जसविंद्र सिंह का शव अभी भी नहीं मिला है। 

हादसे में जरनैल सिंह और अरमान ही जीवित बचे हैं, जबकि तारो बाई, लखविंद्र कौर जसविंद्र सिंह की तलाश अभी जारी है। गाड़ी चालक छिंद्र सिंह का शव हादसा स्थल के पास ही बरामद कर लिया गया था, जबकि झंडो बाई, बलबीर सिंह, जंगीरो बाई, सहजदीप कौर, रविंद्र कौर, संजना, कश्मीरो व कंतो का शव सिरसा के कालांवाली व रोड़ी क्षेत्र के बीच अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं। टीमें आज फिर पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू करेगी। सहजदीप का शव नहर से बहकर माइनर से होते हुए एक किसान के खेत में पहुंच गया था, जिसे किसान द्वारा पुलिस को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *