लुधियाना,1 फरवरी, 2025: थाना जोधेवाल की पुलिस ने दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिस बारे में जानकारी देते हुए थानेदार बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता हसमत अंसारी वासी प्रेम विहार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 31 जनवरी को वह अपनी एक्टिवा पर नूरवाला रोड की तरफ जा रहा था और रास्ते में मोबाइल सुनने के लिए रुक गया।
इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसका मोबाइल फोन लूटने लगे परंतु वह वहां से भाग गया और उसकी एक्टिवा वही खड़ी रह गई। एक्टिवा की डिग्गी में 80 हजार पर की रकम पड़ी हुई थी जब वह वापस आया तो उक्त लुटेरे उसकी एक्टिवा लेकर वहां से फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
