• Fri. Dec 5th, 2025

घने कोहरे के कारण फतेहाबाद में बड़ा हादसा, कार नहर में गिरी, 1 की मौत, 11 लोग लापता

फतेहाबाद – फतेहाबाद जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला जहां रतिया के पास सवारियों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पंजाब से शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। वहीं पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

बताया जा रहा है कि यह हादसा रतिया के गांव सरदरेवाला के समीप हुआ। सभी लोग महमड़ा गांव के रहने वाले है।  गाड़ी में 14 लोग सवार थे। यह हादसा जीरो विजिब्लिटी होने कारण हुआ। हादसे में अब तक तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है। जिसमें ड्राइवर व एक 10 बच्चे को जिंदा बाहर निकाला है जबकि एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधिक धुंध होने के कारण रेस्क्यू अभियान धीमा चला। अभी तक 11 लोग भाखड़ा नहर में लापता, गौतखोरों की मदद से तलाश जारी है। करीब 10-11 घंटे बीत चुके है। आशंका है कि सबकी मौत हो गई है, हालांकि शव नहीं मिल पाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *