फतेहाबाद 1 फ़रवरी,2025 : फतेहाबाद जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला, जहां रतिया के पास सवारियों से भरी एक गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में 13 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी यात्री पंजाब के जलालाबाद गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 12 अन्य लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा रतिया के गांव सरदारेवाला के पास हुआ। सभी यात्री महमड़ा गांव के रहने वाले थे और क्रूजर गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। शुक्रवार रात घने कोहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर भाखड़ा नहर में जा गिरी। प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
