दौरांगला 30 जनवरी 2025 : बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब पंजाब में लोगों को बिजली के बिल मां बोली पंजाबी में भी मिलने लगे है। इससे पहले सिर्फ अंग्रेजी में ही बिल की पर्ची मिलती थी। अब विभाग द्वारा अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी में भी बिल प्रिंट करके लोगों को दिए जा रहे है। गौरतलब है कि बिजली बिलों को पंजाबी में जारी करने की मांग वाली रिट पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी कि 26 दिसंबर से यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है जबकि अब बिजली बिल पंजाबी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इस रिट में बिल पंजाबी में प्रिंट करने की मांग करते हुए कहा गया था कि राज्य के गांवों में लोगों को अंग्रेजी न आने के कारण बिजली बिल समझने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने दोनों भाषाओं में बिजली बिल छापना शुरू कर दिया है।
