• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब का यह शहर बंद, लोगों में गहरा आक्रोश… पढ़ें पूरा मामला

बाघापुराना 29 जनवरी 2025 : श्री अमृतसर साहिब में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की  बेअदबी से एस. सी. समाज में भारी आक्रोश है, जिसको लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न संगठनों डॉ. बी.आर. अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, ऑल इंडिया मजबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन, सफाई सेवक यूनियन, गलां मजदूर यूनियन, चढ़दी कला व ई-रिक्शा यूनियन व अन्य यूनियन अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रिथी सिंह, दिलीप कुमार, मातादीन, पप्पू राम, तरसेम सिंह, जगसीर सिंह, अजीत सिंह, चमकोर सिंह, बेअंत सिंह शामिल थे।

उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक ने हमला कर दिया, जिसके विरोध में 29 जनवरी को बाघापुराना शहर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा और शहर में रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इसके साथ ही बाघापुराना मेन चौक के किनारे भी धरना दिया जाएगा और आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। परिवहन भी पूर्णतः चालू रहेगा। इस अवसर पर सुखमंदर सिंह गज्जणवाला, बिल्लू सिंह मंदिरा, मंगल सिंह, जीवन सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, शोभ राज, बुध राम, पप्पू राम, रणजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *