• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के इस इलाके में बड़ी घटना, भीड़ ने लिया तामझाम

जालंधर 29 जनवरी 2025 शहर के  बस्ती गुजां में पड़ते दिलबाग नगर स्थित एक लैदर फैक्ट्री के गोदाम (स्पोर्ट्स के सामान) में आग लग गई। इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई, वहीं इस  आग से वहां पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले में फैक्ट्री वाली जगह से अचानक काला धुआं उठना शुरू हुआ तो तुरंत मोहल्ला इकट्ठा हो गया । देर रात पता चला कि आग स्पोर्ट्स का सामान रखे हुए गोदाम में लगी है। शॉर्ट सर्किट वहीं पर हुआ, जहां पर जलने वाला सामान रखा हुआ था। जिसके चलते इतनी आग भड़क गई कि फैक्ट्री के अंदर बने कमरों में बच्चों समेत 5 प्रवासी परिवार रह रहे थे। लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीमों ने तीन गैस सिलेंडर भी बाहर निकाले। 

 मौके पर जांच के लिए थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस पार्टी भी पहुंच गई थी। मौके पर 5 से 7 गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर काबू पा लिया गया। बस्ती बावा खेल थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *