• Fri. Dec 5th, 2025

पिस्तौल दिखाकर खाली कराए जा रहे रास्ते, सामने आईं तस्वीरें

लुधियाना 28 जनवरी 2025 : कहने को तो पुलिस बड़े-बड़े दावे कर रही है कि वह शहर क्राइम फ्री कर रहे हैं लेकिन, अगर हकीकत उसके विपरीत है। जहां शहर में चोर-लुटेरों ने आतंक फैला रखा है। वहीं, बदमाशों में भी पुलिस का खौफ खतम होता जा रहा है। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बाइक पर 3 नौजवान बदमाश हाथ में पिस्तौल लेकर लहाराते हुए सेरआम सडकों पर घूम रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर सवार युवकों में से जो बीच में बैठा है उसके हाथ में पिस्तौल है। वह हाथ में पिस्तौल लिए राहगीरों को रास्ता छोड़ने की धमकी दे रहा है। युवक न केवल हथियार दिखा रहे हैं, बल्कि तेज रफ्तार में स्टंटबाजी भी कर रहे हैं। यह वीडियो गिल चौक पुल की बताई जा रही है। वीडयों में आरोपियों के बाइक का नंबर भी साफ नजर आ रहा है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि यह बदमाशों के पीछे चल रहे किसी राहगीर ने बनाई है। यह वीडियो एक मिनट से ज्यादा है।

पूरी वीडियो में आरोपी पिस्तौल हाथ में लेकर और लहराते हुए जा रहे थे लेकिन न तो किसी चौक-चौराहे पर पुलिस थी और ना  ही किसी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। अब यह वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गई है और पुलिस ने अपने तौर पर जांच भी शुरू कर दी है। उधर, ज्वाइंट सी.पी. शुभम अग्रवाल ने कहा कि वीडियो का पता चला है कि अरोपियों के बाइक के नंबर से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। यह भा जांच की जा रही है कि आरोपियों द्वारा दिखाया कका नंबर। जाने वाला हथियार असली है या नकली जोकि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *