पंजाब 27 जनवरी 2025 : पंजाब में लगातार पुलिस थानों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं को लेकर अब पुलिस ने ‘थिंक टैंक’ स्ट्रेटजी बनाई है। इसके तहत 78 थानों और पुलिस चौकी को आइडेंटिफाई कर अलर्ट किया गया है। इसके बाद अब इन थानों की चारदीवारी की जाएगी और कंटीली तारें लगाई जाएंगी। इस काम को 4 महीने में पूरा किया जाएगा। वहीं असुरक्षित बिल्डिंगों को गिराया जाएगा और थानों में जाली व हरे रंग की चादर लगाई गई है ताकि कोई भी बाहर से कुछ अंदर न फैंक पाए।
पुलिस थानों में रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर के पुलिस थाने और चौकियों में ब्लास्ट हुए थे। इसके बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
