मानसा 27 जनवरी 2025 : पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मानसा शहर की सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 40.71 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। हलका विधायक डॉ. सिंह ने दावा किया कि 15 फरवरी तक टेंडर जारी कर दिए जाएंगे तथा 1 अप्रैल तक सीवरेज पानी की निकासी के लिए पाइप बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की अफवाहों या इस संबंध में राजनीति करने वाले कुछ व्यक्तियों की बातों में नहीं आना चाहिए। कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण परियोजना में देरी हुई। अब सरकार ने इसके लिए पैसे मंजूर कर दिए है और टैंडर लगाकर काम शुरू होने की तैयारी है। विधायक सिंगला ने कहा कि मानसा के सीवरेज के गंदे पानी की निकासी के लिए शहर से लेकर सहारना सरहिंद चौक तक पाइप लाईन डालने का यह पूरा प्रोजेक्ट है।
इसके बाद शहर में सीवरेज की कोई समस्या नहीं आएगी। विधायक ने कहा कि लंबे समय से शहर के सीवरेज की समस्या के लिए चितिंत होकर लड़ रहे है और अपनी सरकार से इस समस्या के हल के लिए पैसा मंजूर करवाने के लिए चिंतित होकर लड़ रहे है। लेकिन कुछ राजनीतिक संगठन उन पर लापरवाह होने और नागरिकों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही वे इस सवाल का जवाब देने को भी तैयार हैं कि इस परियोजना के लिए 40.71 करोड़ रुपए उन्हें कब और कैसे मंजूर हुए।
