• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम! इन कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितना होगा वेतन

चंडीगढ़ 26 जनवरी 2025: हरियाणा में अब बोर्ड-निगमों, सरकारी कंपनियों और सहकारी संस्थाओं में कार्यरत सभी क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट को भी 21 हजार 700 रुपये का वेतनमान मिलेगा। प्रदेश सरकार ने पिछले साल आठ फरवरी और 15 मार्च को सरकारी विभागों के क्लर्कों और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए संशोधित किए गए वेतनमान को बोर्ड-निगमों, सरकारी कंपनियों और सहकारी समितियों में भी लागू कर दिया है।

वित्त विभाग ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और बाेर्ड-निगमों में अब भी क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट को 19 हजार 800 रुपये का वेतनमान दिया जा रहा है। सरकार के आदेश के बाद इन कर्मचारियों को एफएलए (फंक्शन पे लेवल)- 2 की बजाय एफएलए-तीन का लाभ मिलेगा।


सरकार की तरफ से जारी इस ऑर्डर में क्लर्क और स्टेनों के लिए 21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है। इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पे बैंड रैंक करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है।   पहले क्लर्क-स्टेनो का पे-बैंड 19,900 रुपए था। अब इसमें 1800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो पे-बैंड 35,400 रुपए करने की मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर वह अपनी पेन डाउन स्ट्राइक तक कर चुके हैं। सैनी सरकार ने उनकी मांग को देखते हुए यह बढ़ोतरी की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *