पंकरनाल 25 जनवरी 2025: अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जांबाज कृष्ण लाल का ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके पैतृक गांव मुनक लाया गया, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जवान कृष्ण लाल की अंतिम यात्रा में लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा और पूरा इलाका भारत मां के जयकारों से गूंज उठा। शहीद कृष्ण लाल के अंतिम संस्कार में असंध से बीजेपी विधायक योगेंद्र सिंह राणा भी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद कृष्ण के पिता रामसिंह ने कहा कि मेरे बेटे ने देश की सेवा की इसलिए मेरे बेटे पर मुझे भी गर्व है। अक्सर मुझे वह आकर लद्दाख के किस्से बताया करते थे और सुख-दुख की बातें किया करते थे। पिता ने कहा कि चंबा में भी ड्यूटी के दौरान कृष्णा ने मुझे अपने पास बुलाया था।
वहीं, बीजेपी विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ऐसे शहीद जवानों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आईटीबीपी के जवान जतन लाल ने बताया कि शहीद कृष्ण लाल के परिवार को सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी, जिसमें परिवार के किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी भी शामिल है।
बता दें कि शहीद कृष्ण लाल इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी में पिछले 32 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। 3 या 4 महीनों के बाद वह रिटायर होने वाले थे। इस समय वह अरुणाचल प्रदेश में अपनी ड्यूटी दे रहे थे।जाब के युवक अपने सुनहरे भविष्य के लिए विदेशों में जा रहे हैं और आए दिन वहां कई दिल दहला देने वाली खबरे सामने आई रही हैं। एक बार फिर कनाडा से बुरी खबर सामने आई है, दरअसल पंजाब के 2 युवकों की एक भयानक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के शहर इगनेस (उनटारीओ) से करीब 50 किलोमीटर दूर हाईवे-17 पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान नवप्रीत सिंह और अर्शप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गत दिन 2 ट्रालों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई।
