पटियाला 25 जनवरी 2025: पटियाला में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा तिरंगा फहराने से एक दिन पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पटियाला मीडिया को एक ईमेल भेजी है, जिसमें अभिभावकों से अपने बच्चों को समारोह में ना भेजने की अपील की गई है। पन्नू ने लिखा कि सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मुक्त पब्लिक स्कूल राजपुरा के बच्चे पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में भगवंत मान के साथ शामिल नहीं हो। साथ ही लिखा गया है कि घर पर रहें – सुरक्षित रहें।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि भगवंत मान का हाल पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जैसा होगा, उसे भी बम से उड़ा देंगे। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहाली में ध्वजारोहण करेंगे। सबसे पहले उनका फरीदकोट झंडा फहराने का कार्यक्रम था। इसके बाद पटियाला तय किया गया लेकिन अब इसे बदलकर मोहाली कर दिया गया है। इससे पहले यहां विधानसभा स्पीकल कुलतार सिंह संधवा ने ध्वजारोहण करना था। खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भी दी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री मोहाली में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे।
26 जनवरी पर बच्चों की सुरक्षा को खतरा! खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी
