• Fri. Dec 5th, 2025

चाणक्य नीति: इन 5 नियमों से दूर रहती है पैसों की तंगी

24 जनवरी 2025 आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, रणनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ थे. उनके द्वारा चाणक्य नीति की रचना की गई थी, जिसमें मनुष्य के जीवन के लगभग हर पक्ष के बारे में कुछ जरुरी व जीवन को बेहतर बनाने वाली बाते बताई हैं. नीतिशास्त्र के अनुसार अगर हम इन बातों का अमल हमारे जीवन में कर लेते हैं तो हमें बेहतर जीवन जीने में कोई अड़चन नहीं आएगी.

चाणक्य नीतिशास्त्र में उन्होंने कुछ ऐसे नियम भी बताए हैं, जो कि घर में बरकत व पैसों के आगमन का स्त्रोत बन सकते हैं. जी हां, चाणक्य नीति में कुछ ऐसे नियमों के बारे में भी बताया गया है जिनका अगर कोई व्यक्ति पालन करता है तो उसके घर कभी धन की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी हमेशा इन पर कृपा बनाकर रखती हैं. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से कौन-कौन से हैं वो नियम, जिनका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए.

दान-पुण्य व मदद की भावना
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर के सदस्य दान-पुण्य या परोपकार की भावना रखते हैं, उन पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. अगर आप किसी जरुरतमंद की सहायता कर रहे हैं तो उनका आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होता है. उनकी दुआओं से व्यक्ति खूब तरक्की करता है. इसलिए चाणक्य नीति कहती है कि अपने समार्थ्य के अनुसार हर व्यक्ति को दान-पुण्य जरुर करना चाहिए.

साफ-सफाई
शास्त्रों में भी वर्णित है कि मां लक्ष्मी उसी जगह ठहरती हैं, जहां साफ-सफाई होती हैं. फिर चाहे वो सफाई घर की हो या फिर खुद की. कहा जाता है कि अगर आप स्वयं को साफ-सुथरा रखते हैं और घर में भी स्वच्छता बनाकर रखते हैं तो आपके घर माता लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे घर में धन की कभी कमी नहीं होती और कभी इन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ता है.

अन्न की बचत
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर में अन्न का अपमान होता है उस जगह कभी मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं क्योंकि अन्न को देवता के समान माना जाता है, ऐसे में अगर कोई अपने घर में अन्न की बर्बादी करता है तो उसे पाप का भागी बनना पड़ता है और पैसों का संकट भी इन्हें झेलना पड़ता है.

अतिथि सत्कार
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत व सत्कार होता है उन घरों में हमेशा बरकत बनी रहती है. इन्हें कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा इनपर बना रहता है, इसलिए घर आए मेहमान से कभी कतराएं नहीं, बल्कि उनका सम्मान करें.

संयम और अनुशासन
जो लोग हमेशा अनुशासन में रहते हैं और संयमित जीवन जीते हैं ऐसे लोगों के घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और इन घरों में बरकत भी बनी रहती है. इसलिए अपने आप को जितना अनुशासित रखेंगे, उतना आपको लाभ मिलेगा और मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर उतनी ही बनी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *