• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के वाहन चालकों के लिए खतरे की चेतावनी, रहें सतर्क

चंडीगढ़ 23 जनवरी 2025 पंजाब में वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, अब अगर आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो आप पर 5,000 रुपए का जुर्माना लग सकता है। सरकार का मानना ​​है कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसलिए, वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, भले ही वे भूल जाएं। अब चालान भी सीधे ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं। यदि ऑनलाइन चालान का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। दूसरी बार चालान जारी होने पर 500 रुपए अधिक शुल्क देना होगा।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जगह-जगह लगे नाके
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पूरा पंजाब इस समय हाई अलर्ट पर है और जगह-जगह सुबह से देर रात तक नाकेबंदी की गई है। इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस वाहनों के कागजात से लेकर हर चीज की जांच कर रही है। हाल ही में डी.डी.पी.गौरव यादव ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब भर में दिन-रात गश्त और चेकिंग के आदेश दिए थे ताकि  किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम न दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *