• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में शादी पर मिलेगा शगुन, भोग में जलेबी-पकोड़े

पंजाब 22 जनवरी 2025 : युवा सरपंचों ने ग्रामीण विकास के नक्शे पर नए रंग भरते हुए सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरपंचों की इन नई पीढ़ी ने गांवों को पारंपरिक विकास से दूर कर एक नए समाज के निर्माण की ओर अग्रसर किया है।

मंडी कलां की युवा महिला सरपंच मनजिंदर कौर ने ग्राम सभा की आम बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि जो परिवार बिना दहेज के शादी करेगा, उसे पंचायत की ओर से 11 हजार रुपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही किसी के भोग के अवसर पर जलेबी और पकौड़े बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और जो कोई भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।ग्राम सभा सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि अब घरों में स्पीकर नहीं बजेंगे और डी.जे. लगाने का समय रात के 10 बजे तक होगा और तेज आवाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मकान किराए पर देने से पहले मकान मालिक को पंचायत को सूचित करना होगा ताकि गलत काम करने वाले लोग गांव में घुसपैठ न कर सकें। नम्बरदार और पंचायतें नशा तस्करों और चोरों को जमानत नहीं करवाएंदे। खुशी के मौकों पर बधाई लेने गांव में आने वाले महंतों की फीस तय कर दी गई है। इसके अलावा अन्य निर्णयों में दुकानदार चाइना डोर, स्ट्रिंग क्लिप आदि नहीं बेचेंगे। चोरी का माल व जेवरात आदि प्राप्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा गांव की सीमा में तेज आवाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *