मुल्लांपुर दाखा 22 जनवरी 2025 : सुबह करीब 11 बजे दिनदहाड़े कार सवार लुटेरों ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को नकली पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब से जबरन उसका आईफोन व 200 रुपये छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित पवनदीप सिंह, जो गांव गहोर का निवासी है, किसी काम से जगराओं जा रहा था, जब गांव दाखा में गुरुद्वारा श्री नत्थू जी के पास पीछे से आई कार में सवार पांच लुटेरों ने उसे लूट लिया। इस मामले की जांच दाखा थाने के एएसआई नरिंदर शर्मा कर रहे हैं।
