21 जनवरी 2025 मासिक शिवरात्रि का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को मन की शांति व सुख समृद्धि प्राप्त होती है. मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से मनुष्य समस्पत पापों से मुक्त हो जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को विशेष प्रकार का भोग लगाने से भी उन्हें जल्द प्रसन्न किया जा सकता है और मनोकमाना पूर्ति का आशीर्वाद लिया जा सकता है. ऐसे में आइए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं कि कब पड़ रही है मासिक शिवरात्रि और क्या लगाना चाहिए इस दिन उन्हें भोग.
इस दिन पड़ रही मासिक शिवरात्रि
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि इस बार 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरु होगी, तो इस साल मासिक शिवरात्रि का व्रत में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि 27 जनवरी को मनाई जाएगी.
मासिक शिवरात्रि पर महादेव को लगाएं इन चीजों का भोग
मखाने की खीर: मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. इसे आपको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
मालपुआ: मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी को मालपुए का भोग लगाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को मालपुआ बहुत पसंद है. इसलिए आप चाहें तो सादा या फिर भांग के साथ भी इसे भोग में लगा सकते हैं.
ठंडाई: मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को ठंड़ाई का भोग लगाना चाहिए. कहा जाता है कि शिव जी को दही, दूध, मसाले और मेवे से बनी ठंडाई का भोग लगाने से वे प्रसन्न होते हैं.
फल: मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को फल का भोग लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए इस दिन शिव जी को मौसमी फल का भोग जरुर लगाएं.
लस्सी:
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध-दही मिश्रित लस्सी का भोग लगा सकते हैं. आप इसे मीठा या नमकीन दोनों ही बना सकते हैं. दूध या उससे बनी चीजें भोलेनाथ को बहुत प्रिय मानी जाती है.
भगवान शिव को अवश्य चढ़ाएं ये चीजें
भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र जरुर होना चाहिए. क्योंकि शिव जी को बेलपत्र बहुत प्रिय है. अगर आप बेलपत्र को जल में धोकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं तो इससे उनकी कृपा हमें प्राप्त होती है. इसके साथ ही भगवान शिव को धतूरा भी बहुत प्रिय है, ऐसे में उन्हें धतूरे का फूल अर्पित करना बेहद शुभकारी माना जाता है.