• Fri. Dec 5th, 2025

‘Barfi’ के टुकड़े ने ठग को फंसा दिया, जानें पूरा मामला

जालंधर 21 जनवरी 2025 बस्ती अड्डे के सामने मार्कीट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक दुकानदार ने 6 महीने पहले उनके साथ ठगी करने वाले व्यक्ति को पहचान कर दुकानदारों की मदद से काबू कर लिया। वहीं सामान खरीदने आए युवक ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया और धक्केशाही के आरोप लगाए। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने चली गई।

जानकारी के अनुसार दुकानदार मनोज पुरी ने बताया कि उसकी मार्कीट में दुकान है। करीब 6 महीने पहले उक्त व्यक्ति ग्राहक बनकर सामान खरीदने आया था। इसने धार्मिक स्थल का नाम लेकर 6 देसी घी के डिब्बे लिए थे और पेमैंट डालने के लिए स्कैनर मांगा था। स्कैनर देने के बाद इसने कहा कि पेमैंट आपके खाते में चली गई है और वह देसी घी लेकर चला गया, उस समय दौरान उक्त युवक ने पगड़ी नहीं सजाई थी। आज दोबारा फिर उक्त युवक उनकी दुकान में आया तो इसने पगड़ी पहनी हुई थी। जैसे ही देसी घी के डिब्बे मांगे और कहा कि धार्मिक स्थल के लिए देने हैं।

दुकानदार ने जैसे ही उसकी आवाज सुनी तो उसे शक पड़ गया, वह उसे पहचानने लगे। युवक ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। दुकानदार ने बताया कि उसके मुंह से रुमाल उतरवाने के लिए उसके आगे बर्फी का डिब्बा खोला और उसने मुंह से रुमाल उतारा तो उसे पहचान लिया और आसपास के दुकानदारों को इक्ट्ठा कर लिया और बताया कि यही युवक 6 महीने पहले उन्हें धोखा देकर 3700 रुपए के देसी घी हेराफेरी करके ले गया था।

दुकानदारों द्वारा युवक से पूछा तो उसने कहा कि दुकानदार को गलती लगी है जो बेबुनियाद उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। इस दौरान दुकानदार व युवक में बहसबाजी शुरू हो गई। लोगों ने युवक की एक्टिवा की चाबी लेकर पुलिस को सूचित किया। इस दौरान जब एक्टिवा की जांच की तो एक्टिवा के आगे नंबर और पीछे नंबर अलग-अलग थे। पी.सी.आर. पुलिस युवक को थाने ले गई और दुकानदारों को थाने पहुंचने के लिए कहा गया। दुकानदार ने बताया कि वह उन्हें उनके पैसे लौटा दे तो कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *