• Mon. Jan 20th, 2025

‘MBBS पेपर बेचा, अब उपराज्यपाल का पद बेचेगी BJP’, सुरजेवाला का हमला

कैथल 20 जनवरी 2025 कैथल पहुंचने पर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी जीरो टॉलरेंस का स्वांग रचती है। उन्होनें 47 पेपर बेच दिए, एमबीबीएस का पेपर बेच दिया और अब ये लोग अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल का पद भी बेच रहे हैं। 

सुरजेवाला ने कहा कि पद बेचने पर जितने पैसों में ये डील हुई थी उनमें से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा पकड़े गए हैं, नहीं तो 100 करोड़ की अदल-बदल हो जाती। सुरजेवाला ने भाजपा को घेरते हुए कहा, जब ये राज्यपाल, उप राज्यपाल और मंत्री पद पैसों में खरीद सकते हैं तो जनता के साथ न्याय कैसे कर सकते हैं।

रक्षक नहीं भक्षक हैं ये लोग- सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, ये सरकार कोई इंक्वारी करने में सक्षम नहीं है क्योंकि यहां पर जो भक्षक हैं, वही रक्षक बने बैठे हैं। ये सब भेड़िये की खाल ओढ़ कर बैठे हैं। इसलिए हाई कोर्ट को एक हाई कोर्ट मॉनिटर एसआईटी बनानी चाहिए। जिससे यह पता चल सके कि पैसा कहां-कहां तक गया है और ऊपर तक सबकी पोल खुल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *