• Mon. Jan 20th, 2025

HSGMC Election: जींद वार्ड-24 से करनेल सिंह बने सरदार

जींद 20 जनवरी 2025: हरियाणा के अंदर पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कराए गए, जिसमें जींद के वार्ड-24 से सरदार करनैल सिंह ने जीत हासिल की और जीतने के बाद सरदार करनैल सिंह ने जींद के गुरुद्वारा के अंदर माथा ठेका और अरदास की कि वह अपने आने वाले समय में गुरुद्वारा के प्रति जनहित काम कर सकें। 

सरदार करनैल सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता काम के प्रति रहेगी और जहां तक हो सके जो गुरुद्वारे हैं उनको भी बेहतर बनाया जाएगा। किसी भी काम में कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी। सिख कौम में शिक्षा को बढ़ावा देना रोजगार उत्पन्न करना पहला काम रहेगा।  हरियाणा के अंदर पहली हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक सिख कमेटी के चुनाव कराए जा रहे थे और यह चुनाव पहले काफी लंबे समय से अटके हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *