• Fri. Dec 5th, 2025

Neeraj Chopra Wife Himani: नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन हैं? टेनिस से है पुराना रिश्ता

पानीपत 20 जनवरी 2025 : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। गॉल्डन बॉय ने चुपचाप शादी कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है। वह सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है। 

अमेरिका से की पढ़ाई

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत के स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की। फिर वह अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं की, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती रहीं और साथ ही टेनिस कोचिंग भी शुरू की। 

अमेरिका के ही न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में उन्होंने वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में काम भी किया था। फिलहाल वो इसी देश के मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा उन्हें पूरी तरह से मैनेज भी कर रही है। साथ ही मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *