• Mon. Jan 20th, 2025

AAP ने पार्षदों की संख्या पूरी की, जल्द होगा फैसला

लुधियाना 20 जनवरी 2025 बेशक दूसरी पार्टियों में सेंधमारी करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी निगम हाउस में अपना मेयर बनाने के लिए पार्षदों का जरूरी आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन ऐन मौके पर कुछ गड़बड़ न हो जाए इसके लिए आप ने आज सुबह से ही अपने 48 पार्षदों को फिरोजपुर रोड एक होटल में ब्रेकफास्ट पर बुलाया हुआ है। सुबह 9 बजे से ही आप के जीते 41 एवं दूसरी पार्टियों से आप में आए 7 पार्षदों समेत 48 पार्षद पार्टी की ओर से दिए गए ब्रेकफास्ट का आनंद ले रहे हैं। पता चला है कि सभी विधायक अपने हल्के के विजेता पार्षदों को साथ लेकर पहुंचा है। जहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गुरु नानक भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी पार्षद पहुंचेंगे। जिस दौरान मेयर का चुनाव होगा। 

पार्टी की ओर से दिए जा रहे ब्रेकफास्ट में पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा भी मौजूद हैं। हालांकि अभी मेयर कौन बन रहा है इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इस कुर्सी के लिए दावेदार महिला पार्षद अपने चयन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही हैं। अब देखना यह है कि लुधियाना की पहली महिला मेयर का ताज किस पार्षद के सिर सजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *