नाभा 20 जनवरी 2025 : पंजाब में अवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन कहीं न कहीं कुत्ते किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नाभा ब्लॉक के ढिंगी गांव से सामने आया जहां आवारा कुत्तों ने 9 वर्षीय बच्चे को नोच-नोच कर खा लिया।
मृतक शिवम के पिता राम चंदर ने बताया कि शिवम और उसकी बहन खेतों की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने शिवम का शरीर नोचकर खा लिया। इस समय मृतक की बहन भी उसके साथ थी। उसने भी अपने भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया। फिर उसने एक महिला को बुलाया और जब तक वह शिवम को बचाने के लिए वहां पहुंची उसकी की मौत हो चुकी थी। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 9 साल के बच्चे का शव आया है जिसका नाम शिवम है। उसके शरीर पर कुत्तों के काटने के कई निशान थे।