मोगा 19 जनवरी 2025 : पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की महिलाओं को 1100 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोगा में एक समारोह के दौरान बताया कि पंजाब सरकार अगले बजट सत्र से महिलाओं को पैसे देने का वादा पूरा करने जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह काम के आधार पर वोट मांगते हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब और दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं। महिलाओं को 1100 रुपये देने का वादा भी अगले बजट से पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मुफ्त की रेवड़ी बताया और अब भाजपा खुद वहां महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी गारंटी देती है, उसे जरूर पूरा करती है।