पंजाब 15 जनवरी 2025 – ‘वंदे भारत’ ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब वेस्टर्न रेलवे की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वंदे भारत’ भी फिल्मों में दिखाई देगी। सूत्रों अनुसार अब वंदे भारत ट्रेन सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टर्न रेलवे ने कमर्शियल फिल्मों के लिए अपनी सबसे तेज़ ट्रेन का उपयोग करने की अनुमति दी है।
बता दें कि रेलवे और हिंदी सिनेमा का पुराना नाता रहा है, जहां फिल्मों में ट्रेन के सीन ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में आई फिल्म ‘लापता लेडीज’ की शूटिंग ट्रेन में हुई, जबकि ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘जब वी मेट’ जैसे फिल्मों में ट्रेन के सीन यादगार रहे। अब देखना होगा कि ‘वंदे भारत’ ट्रेन किस फिल्म में नजर आएगी।
