• Wed. Jan 15th, 2025

पंजाब के 13 जिलों में अलर्ट, झमाझम बारिश का अनुमान

पंजाब 15 जनवरी 2025 पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 16 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है। कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 13 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की स्थिति बन रही है, जिसमें जिला फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और जिला पटियाला शामिल है। 

बता दें कि पिछले 10 दिनों के दौरान ठंड ने बेहद जोर दिखाया था। लोहड़ी का पर्व के बाद सर्दी कम होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि धूप निकलने से तापमान में भले ही बढ़ौतरी होगी लेकिन शीत लहर अपना असर दिखाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक सावधानी अपनाते रहना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *