Hisar Modern Bus Stand: हिसार के गांव में बना आधुनिक बस स्टैंड

14 जनवरी 2025 हरियाणा के जिला हिसार के एक गांव में आधुनिक बस स्टैंड बनने जा रहा है। बस स्टैंड को बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने बिना किसी सरकारी सहयोग से तैयार किया है। ग्राम पंचायत ने इस बस स्टैंड में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया है। पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है।

बस स्टैंज पर की डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं। बस स्टैंड पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है। डिस्प्ले बोर्ड पर बसों की रियल टाइमिंग दिखाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, हिसार के किरोड़ी गांव में बिना किसी सरकारी मदद के ग्राम पंचायत ने आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया है। यह बस स्टैंड बरवाला-अग्रोहा मुख्य मार्ग पर स्थित है। 

यात्रियों की सुविधा के साथ रखा स्वच्छता का ध्यानः सरपंच

गांव के सरपंच तेलूराम का कहना है कि इस बस स्टैंड यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया है। तेलूराम ने बस स्टैंड पर स्टील की ग्रिल लगाई गई है, जिससे कोई पशु अंदर नहीं आ सकेगा। इसके अलावा स्टैंड के बाहर स्टील की पाइपों से एक खुला शेड भी बनाया गया है, जहां यात्री खुली हवा बैठ सकते हैं। गांव में यह बस स्टैंड चर्चा में बना हुआ है, आसपास के गांव के लोग और पंचायत प्रतिनिध भी इस बस स्टैंड को देखने के लिए आते हैं।

गांव में आधुनिक पार्क भी बनेगाः तेलूराम

इसके अलावा तेलूराम का कहना है कि गांव में मॉर्डन बस के बाद अब आधुनिक पार्क भी तैयार किया जाएगा। पार्क में गांव के लोगों के लिए व्यायाम, योग संबंधित सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *