• Wed. Jan 28th, 2026

Kaithal: Roadways बस के टायरों में लगी आग, फिर जो हुआ…

कलायत 13 जनवरी 2025 : कलायत सामान्य बस अड्डा पर रविवार सायं करीब 5 बजे चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस में आग धधक उठी। अचानक चारों ओर से बस को धुएं से घिरा पाकर चालक नरवैल सिंह व परिचालक कीमत सिंह हरकत में आ गए। बिना देर किए उन्होंने बस में सवार 60 सवारियों को नीचे उतारा। 

जांच पड़ताल पर पता चला कि पिछले टायरों में चिंगारी के साथ धुआं निकल रहा है। अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास हुए। वहीं घटना की सूचना उप-दमकल केंद्र में दी गई। केंद्र प्रभारी सत्यवान सिंह के निर्देश पर टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने हादसा होने से पहले ही आग को काबू कर लिया।

बस चालक नरवैल सिंह ने बताया कि बस चंडीगढ़ से सिरसा जा रही थी। गांव क्योड़क के पास पिछले पहियों के पास ड्रमों में तकनीकी फाल्ट महसूस हुआ। बस को जांच के लिए कैथल वर्कशाॅप में ले जाया गया। खराबी दूर होने पर फिर कलायत बस अड्डे पर पहुंचते ही पिछले टायरों में धुएं के गुबार निकलने लगे। उन्होंने कहा कि लंबे रूट पर चलते हुए कभी-कभी तकनीकी फाल्ट आने पर लैदर व ड्रम गर्म हो जाते हैं। इससे पीछे के टायर जाम हो जाते हैं व हादसे की स्थिति पैदा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *