पटियाला,12 जनवरी : किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जग्गा सिंह गांव गोदारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह करीब 10 महीने से खनौरी बॉर्डर पर डटा हुआ था। इस दौरान उक्त किसान की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
