पंजाब 11 जनवरी 2025 : पंजाब सरकार प्ले-वे स्कूलों को लेकर सख्त है। इसी बीच कपूरथला के प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों के बंद होने के सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, कपूरथला में बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन करवानार जरूरी कर दिया है। प्ले-वे स्कूलों को लेकर कपूरथला डीसी ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। डीसी अमित कुमार पांचाल ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर पंजाब के सभी प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है।
डीसी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले सभी प्ले-वे स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जल्दी से जल्दी जिला प्रोग्राम अधिकारी के कार्यालय या फिर स्कूल प्रबंधक रजिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर 01822-450187 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने उक्त कदम बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उठाया है।
