हाजीपुर 11 जनवरी 2025: थाना तलवाड़ा के अंतर्गत गांव नंगल खानोड़ा में हिमाचल के एक स्टोन क्रशर मुंशी से 1.76 लाख रुपए की लूट का समाचार प्राप्त हुआ है। तलवाड़ा पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित दीपक कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी इंदोरा हिमाचल प्रदेश जो हिमाचल में स्थित सिद्धि विनायक स्टोन क्रशर पर मुंशी का काम कताहै, ने ने बताया कि वह अपने गांव इंदौरा से क्रशर पर काम करने के लिए जा रहा था, तभी उसके पास एक पार्टी से रुपए लेकर आने का फोन आया।
उन्होंने आगे बताया कि गांव नंगल खानोड़ा पुलिस स्टेशन तलवाड़ा से उसने 1.76 लाख रुपए की पेमेंट लेने के बाद वह क्रेशर के लिए रवाना हो गया। वह थोड़ी दूर पर स्थित गांव के श्मशान घाट के पास पहुंचा तो वहां दो मोटरसाइकिल और एक महिंद्रा थार गाड़ी में करीब 10 लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पीटा, उससे 1.76 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। तलवाड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद लूट की घटना की जांच शुरू कर दी है।
