अबोहर 11 जनवरी 2025: नगर के 5 दोस्तों की हालत आज उस समय खराब हो गई जब उन्होनेे अबोहर-आलमगढ चौक पर स्थित एक मंदिर में माथा टेककर मंदिर के सामने बनी एक किरयाना की दुकान से एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक पी ली। पांचों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो इनमें से एक युवक को श्रीगंगानगर उपचार के लिये ले जाया गया। युवकों के परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ला इन्द्रा नगरी गली नंबर 5 निवासी अमनदीप पुत्र रजनीश, गली नंबर 1 निवासी राजन पुत्र कृष्ण, अरूण, शुभम तथा श्रीगंगानगर निवासी चन्द्र कुमार गांव आलमगढ स्थित खाटूधाम श्याम मंदिर में माथा टेकने के लिए पैदल गए। वहां पर माथा टेकने के बाद उन्होंने मंदिर के सामने बनी एक किरयाना की दुकान पर थमजअप की बोतल खरीद कर पी। जिसके बाद उनका जी मचलाने लगा। जब उन्होंने बोतल चैक की तो उस पर एक्सपायरी डेट नवंबर 2024 थी। जिस पर उन्होंंने दुकानदार को उलाहना दिया तो दुकानदार ने कहा कि उसके पास तो इसी माह की कोल्डड्रिंक पडी है और इसे बेचना उसकी मजबूरी है। इसके बाद वे किसी तरह शहर पहुंचें और उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चन्द्र कुमार को उपचार के लिये गंगानगर ले जाया गया।
इन युवकों ने परिजनों ने पुलिस प्रशासन और संबंधित विभाग से दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल के फार्मासिस्ट मनदीप सिंह ने बताया कि उक्त युवक अस्पताल में हालत बिगडने के कारण भर्ती हुए हैं, जिन्हें उल्टियां और खारिश हो रही है। जिन्हें इंजेक्शन व बोतलें लगा दी है और उनका उपचार किया जा रहा है।
