• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब : लुधियाना में मां-बेटे के हत्याकांड का बड़ा खुलासा

लुधियाना 10 जनवरी 2025 हैबोवाल के चूहड़पुर रोड पर स्थित प्रीतम विहार में मां-बेटे का मर्डर करने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान पारस के रूप में की गई है। पुलिस प्रैस कांफ्रैंस में इसका खुलासा कर सकती है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी के मरने वाली महिला सोनिया के साथ संबंध थे और वह अक्सर उसके घर पर आता जाता था जिसे लेकर आस-पड़ोस के लोग भी ऐतराज करते थे लेकिन सोनिया लोगों को कहती थी वह उसकी आर्थिक मदद करता है और उसका जानकार है।

शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि वारदात वाले दिन पहले पारस व सोनिया ने शराब पी थी। पारस सोनिया को बार-बार किसी लड़की को बुलाने के लिए कह रहा था, जिस पर सोनिया इंकार कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और पारस ने उस पर दातर से वार कर दिया। उसके साथ सो रहे बेटे ने मां के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह बीच-बचाव करने के लिए आया तो आरोपी ने उस पर भी वार करने शुरू कर दिए और मौके से फरार हो गया।

गौरतलबहै कि उसका दिन गली के पीछे धार्मिक समारोह चल रहा था और अधिकतर गली के लोग उस समारोह में गए हुए थे, इसलिए गली सुनसान होने के कारण किसी ने भी आरोपी को जाते हुए नहीं देखा लेकिन पुलिस ने टैक्नीकल व साइसटिफिक जांच के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *