Garba in UNESCO 9 जनवरी 2025 : गुजरात की शान ‘गरबा’ को यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय पहचान देते हुए अपनी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया है. यूनेस्को ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से देश को बधाई देते हुए लिखा कि ‘अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में एक नया नाम: गुजरात का गरबा’. बता दें कि यूनेस्को द्वारा यह निर्णय बोत्सवाना के कसाने में चल रहे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 18 वें सत्र में लिया गया था.
संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने दी देश को बधाई
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने यूनेस्को के फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स देश को बधाई देते हुए लिखा है कि ‘बधाई हो भारत’ साथ ही इसी ट्वीट को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी कोट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. जी किशन रेड्डी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘यह पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है. गुजरात के गरबा को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है. यह प्रतिष्ठित दर्जा पाने वाला भारत का 15वां प्रतिनिधि है.’
