• Fri. Dec 5th, 2025

फरीदाबाद : पैरालंपिक खिलाड़ी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

फरीदाबाद 6 जनवरी 2025 : केन्द्र सरकार की ओर से खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को हर साल सम्मानित किया जाता है। इस साल भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. इस साल 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिलने जा रहा है, जिसमें से एक हैं पैरालंपिक खिलाड़ी प्रणव सुरमा। प्रणव सुरमा फरीदाबाद के रहने वाले हैं। वह पैरालंपिक में क्लब थ्रो के खिलाड़ी हैं।

प्रणव सोलह साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी और उन्हें पैरालाइसिस हो गया था। दरअसल प्रणव के ऊपर छज्जा गिर गया था, जिसमें उनकी जान तो बच गई लेकिन शरीर आम लोगों जैसा नहीं रहा। उस हादसे के वक्त प्रणव 11वीं कक्षा में थे। 

इतने बड़े हादसे के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी स्कूल के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। फिर 2018 में उनकी क्लब थ्रो की जर्नी शुरू हुई। जिसमें उन्होंने दर्जन से ज्यादा पुरस्कार जीते जिसमें एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल और पैरालंपिक का सिल्वर मेडल शामिल है। प्रणव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच के साथ साथ माता पिता को देते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *