• Fri. Dec 5th, 2025

व्यापारी हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार

धारूहेड़ा 5 जनवरी 2025 अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव आसलवास निवासी हरेंद्र उर्फ नरेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया था। साथ ही पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र उर्फ नरेंद्र पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

गांव रानौली निवासी शीशराम ने शिकायत में बताया था कि उनके बेटे दिनेश कुमार ने जलियावास में गारमेंट व किराना की दुकान की थी। 5 जुलाई 2024 को दिनेश का जन्मदिन था। वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गए थे। उनकी दुकान से कुछ दूर पर मोमोज की रेहड़ी पर शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातुहेड़ा व अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनों मोमोज खा रहे थे। तीनों उसके बेटे से झगड़ा करने लगे। समझाने के बाद सभी वहां से चले गए। उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार में आए।

शिव कुमार उर्फ एसपी के दो दोस्त सचिन व देवेंद्र उर्फ देबू निवासी चिरहाड़ा अपनी बाइक पर थे। किसी पुरानी रंजिश को रखते हुए उसके बेटे दिनेश के साथ झगड़ा करने लगे। इसके बाद शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और अभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आस पड़ोस के लोगों की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया, जहां डाक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *