टोहाना 4 जनवरी 2025 : टोहाना शहर के वार्ड-6 स्थित खोबड़ा मोहल्ले में एक घर में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। मकान मालिक ने सरकार व प्रशाशन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसके नुकसान की भरपाई हो सके।
मकान मालिक सतीश कुमार ने बताया कि शाम के समय बाजार से घरेलू सामान लेने गया था। उसकी दस वर्षीय बेटी घर में ही थी, अचानक मकान में आग लग गई तो उसकी बेटी घर से बाहर आ गई। उसने बताया कि आग लगने के बाद आए पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से मकान में रखा बैड, गद्दे, पंखा, एक पलंग, लाइटें जलकर नष्ट हो गई। यह आग दीवार में लगे बिजली के बोर्ड में शर्ट सर्किट के कारण लगी, जो पहले पर्दे में लगी और धीरे धीरे करके फैल गई। इस आग से उसका करीबन पचास हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया। सरकार व प्रशाशन से मदद की अपील करता है ताकि अपना गुजारा कर सके।
