• Wed. Jan 28th, 2026

Punjab Police कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज, रहें Alert

मोहाली 3 जनवरी 2025 पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सख्त हिदायतें जारी की गई हैं और इसका पालन न करने वाले कर्मचारियों पर किसी भी समय गाज गिर सकती है। इसी को देखते हुए चेकिंग पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर गत रात ड्यूटी पर सोते हुए मिला। ड्यूटी पर ऐसा गैर-जिम्मेदार रवैया देखकर एस. एस.पी. दीपक पारीक ने इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक एस. एस. पी. दीपक पारीक ने सुबह 3 बजे मोहाली की चैक पोस्ट  में  अचानक जांच की। इस बीच  इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह जो पहले से ही पुलिस लाइन में कार्यरत थे और चेक पोस्ट के प्रभारी थे, अपनी कार में सोते हुए पाए गए। SSP ने कहा कि यह लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *