• Fri. Dec 5th, 2025

Singer Babbu Maan पहुंचे खनौरी बॉर्डर, डल्लेवाल की सेहत का अपडेट

पंजाब 2 जनवरी 2025 : खनौरी बार्डर पर किसान मोर्चा में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 38वें दिन भी जारी है। उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है। इसी बीच वही पर कई कलाकार व नेता पहुंच रहे हैं, इसी बाच मशहूर पंजाब गायक व एक्टर बब्बू मान जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने के लिए गत वहां पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर डट गए। 

हाल ही में पंजाबी गायक और अभिनेता बब्बू मान भी जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने के लिए खनौरी बॉर्डर किसानी फ्रंट पर पहुंचे। इस दौरान बब्बू मान के साथ अमितोज मान और लक्खा सिधाना भी मौजूद थे। इस बीच उन्होंने किसानों के पक्ष में नारे लगाए और बाकी लोगों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की।  इस बीच, बब्बू मान ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। कहा कि अगर आपने नया साल मना लिया है तो आप अपने परिवार, बच्चों और सहकर्मियों के साथ यहां आए। खनौरी मोर्चा को समर्थन देने के लिए जेजेपी पार्टी नेता दिग्विजय चौटाला भी पहुंचे।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को अब बोलने में दिक्कत हो रही है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेड़ी और धौराहड़ा से समाजवादी पार्टी के 2 सांसद आनंद भदौरिया और उत्कर्ष वर्मा अपने प्रतिनिधिमंडल और समाजवादी पार्टी की ओर से सौंपे गए समर्थन पत्र के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। 

बता दें कि किसान नेताओं ने 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और 4 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा किसान खनौरी किसान मोर्चा में पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी मोर्चे से किसानों को अपना संदेश देंगे और सभी किसानों को सुबह 10 बजे तक खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *