• Fri. Dec 5th, 2025

CM मान की पंजाबियों को खुशखबरी, पूरी खबर पढ़ें

मोहाली 2 जनवरी 2025 पंजाब मिल्कफैड के अध्यक्ष नरिंदर सिंह शेरगिल ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के 10 प्रमुख वेरका दूध संयंत्रों के बाहर मौजूदा वेरका आऊटलैट के बुनियादी ढांचे को अद्यतन करने पर काम कर रही है।

नए साल के पहले दिन, वेरका मिल्क प्लांट मोहाली में आयोजित धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद, अध्यक्ष शेरगिल ने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दस मुख्य संयंत्रों के बाहर वेरका  उत्पादों को बेचने वाले मौजूदा आऊटलैटों को आधुनिक बनाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। सरकार वेरका आऊटलैट्स को अपग्रेड करने के अलावा राज्य में वेरका मिल्क प्लांटों के आधुनिकीकरण और अपग्रेडेशन पर भी ध्यान दे रही है।

चेयरमैन नरिंदर शेरगिल ने कहा कि मोहाली वेरका प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 325 करोड़ रुपए की लागत से इसका विस्तार किया जा रहा है। इससे पहले, अमृतसर और जालंधर संयंत्रों को भी 80 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से आधुनिकीकरण और उन्नयन किया गया है। इसी प्रकार, मिल्कफैड के दोनों फीड प्लांट भी बुनियादी ढांचे के उन्नयन के दौर से गुजर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ मिल्कफैड के एम.डी. राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *