पंजाब,1 जनवरी 2025 : किसानों द्वारा एम.एस.पी. की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया था। किसानों के पंजाब बंद की कॉल सफल रही पर इससे पंजाब सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पंजाब बंद से सरकार को वैट और जीएसटी से ही 90 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि एक्साइज ड्यूटी से सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि शराब के ठेके शाम को 4 बजे के बाद खुल गए थे।
पंजाब में बंद के कारण व्यापार प्रभावित हुआ और लाखों के लेनदेन का नुकसान हुआ। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट और जीएसटी से 90 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
