• Fri. Dec 5th, 2025

“लुधियाना से हूं, कोई टेंशन नहीं…” दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर पंजाबियों का दिल छुआ

पंजाब,1 जनवरी 2025 : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने शो दिल इलुमिनाटी का ग्रैंड फिनाले पंजाब के लुधियाना में सम्पन्न कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया है। शो शुरू करते ही दिलजीत दोसांझ ने कहा कि पंजाबी आ गए ओय… इस दौरान लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। स्टेज पर आते ही दिलजीत ने दर्शकों के साथ अपने दिल की बाते भी शेयर की।

Diljit Dosanjh ने स्टेज पर लोगों से कहा कि, ”उनकी काफी देर से इच्छा थी कि वह अपनों के बीच लुधियाना में जाकर नया साल मनाए। आज उनकी यह इच्छी पूरी है। अपने लोगों के बीच आने के लिए काफी समय से बेताब थे”। दिलजीत ने आगे कहा कि दुनिया में कहीं फंस जाए तो उनके मन में एक बात आती है कि ”लुधियाना से हूं इन्नी टेंशन नहीं लेनी”। उन्होंने कहा कि उनका बचपन लुधियाना में गुजरा है, इसी शहर से उन्हें अपने सपने पूरे करने का हौसला मिला। 

नए साल के जश्न में करीब 45 हजार लोग पहुंचे और रात 12 बजे ही पीएयू का मैदान पटाखों से गूंज गया। दिलजीत दोसांझ का ये शो दिल्ली से शुरू होकर देश के 10 शहरों में चला। दिलजीत ने इस मौके पर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेन्द्र जोरवाल का विशेष रूप से सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया। दिलजीत ने इश शो दौरान पटियाला पैग ला छड्डी दा…, मित्तरा ते केस चलदा, केस चलदा… नी तूं तां जट्ट दा प्यार गोरिए… पहले ललकारे… आदि गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया।

यही नहीं इस दौरान Diljit Dosanjh ने पूर्व सांसद और पंजाबी लोकगायक मोहम्मद सदीक को भी मंच पर बुलाकर उन्हें माथा टेकर कर उनके साथ जुगलबंदी की। आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला। शो के चलते शाम 5 बजे से लेकर रात 2.30 बजे तक फिरोजपुर रोड पर जाम लगा रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *