• Fri. Dec 5th, 2025

माता वैष्णो देवी जाने के लिए भक्त ने बुक करवाई पूरी ट्रेन, हर जगह हो रही है चर्चा

पंजाब,1 जनवरी 2025 : नव वर्ष पर मां भगवती के दर्शनों को जाने वाले भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है। भक्त मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। इसी बीच एक बड़ी ही हैरानीजनक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। वैष्णों देवी जाने के लिए पूरी ट्रेन ही बुक कर ली है। अक्सर आपने देखा होगा माता वैष्णो देवी जाने के लिए लोग ट्रेन की टिकट बुक करवाते है लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने पूरी ट्रेन ही बुक करवा ली। 

वायरल हो रही वीडियो में एक बिना नंबर की ट्रेन को स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से गुजरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल कर एक व्यक्ति ने लिखा, ”किसी ने पर्सनल ट्रेन बुक की है, जिसके ऊपर कोई नाम नहीं लिखा है। बिल्कुल ब्रांड न्यू ट्रेन पर्सनल बुक की गई है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो में जो  ट्रेन नजर आ रही वह यूपी के फर्रुखाबाद से जम्मू कटरा के लिए निकली है और इसे डॉक्टर राकेश तिवारी ने 22 से 24 दिसंबर के बीच में बुक किया था। इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं, ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि बस इतना अमीर होना है तो कई लिख रहे हैं कि भारत में लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *